AdministrationNews UpdateUttarakhand
देहरादून पुलिस लाईन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आज हुआ समापन
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस परिवारों के हितों की सुरक्षा एवं उनके कल्याणार्थ गठित उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने हेतु तथा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान किए जाने हेतु दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाईन देहरादून में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया गया।
उपवा परिवार के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु डा0 अलकनन्दा अशोक की अध्यक्षता में ए0जी0एम0 की गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। साथ ही अपने विचार एक दूसरे से साझा किये गये। पुलिस परिवार द्वारा उपवा गठन के पश्चात से ही उपवा अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा जी द्वारा की जा रही पहलों तथा पुलिस परिवार को एक नया मंच प्रदान करने की मुक्त कंठ से सराहना की गयी तथा बताया गया कि पुलिस परिवार की महिलाएं आपकी सराहनीय पहल से धीरे-धीरे आत्मनिर्भर हो रही है तथा मात्र डेढ़ साल में ही अचार, ऐपण पीरूल व रिंगाल से बनी सामग्री, मोमोज स्टॉल, स्वरोजगार अपनाकर दस हजार से बीस हजार रूपये प्रति माह कमा कर अपनी आजीविका चला रही है तथा कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो 50 से 55 हजार रूपये प्रतिमाह कमा रही हैं तथा अपने रोजगार को और अधिक बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। उक्त के अतिरिक्त इस मीटिंग में भविष्य की कार्ययोजना तैयार कर पुलिस व पुलिस परिवार के अधिक से अधिक कल्याण किये जाने का संकल्प लिया गया।
उपवा दीपावली मेले का समापन आज दिनांक 20.10.2022 को मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत कौर, प्रथम महिला उत्तराखण्ड की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम डा0 अलकनन्दा अशोक द्वारा श्रीमती गुरमीत कौर का स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा प्रज्जवलित कर उपवा मेले का भ्रमण किया गया। पुलिस परिवार की अध्यक्षा डा0 अलकनंदा अशोक द्वारा मुख्य अतिथि महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा बताया गया कि उपवा द्वारा आयोजित मेला बहुत ही मनोहर था। इस मेले में पुलिस परिवार द्वारा तैयार किये गये उत्पाद बहुत ही सुन्दर, आकर्षक व शोभनीय हैं। उपवा लगातार पुलिस परिवार के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है, जिसमें डा0 अलकनन्दा अशोक का विशेष योगदान है। मैं आशा करती हूँ कि डा0 अलकनन्दा अशोक भविष्य में भी इसी प्रकार से उपवा को एक नई ऊँचाई पर ले जायेंगी।
संध्या काल में पुलिस परिवार द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके पश्चात श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा मेले में सबसे अच्छा स्टॉल लगाने वाले, उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले, अभिनव विचार, समग्र भागीदारी, उपवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही गुरमीत कौर द्वारा लक्की ड्रा विजेताओं को उपहार प्रदान किये गये, जिसमें प्रथम विजेता को मोटर साईकिल, द्वितीय को एयर कंडीशनर, तृतीय व चतुर्थ को वाशिंग मशीन, पांच से दस तक ओवन व अन्य को आकर्षक उपहार प्रदान किये गये।
श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा पुलिस परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान कर मेले का सकुशल समापन किया गया। इस मौके पर उपवा अध्यक्षा के साथ ही उपवा के समस्त कार्यकारिणी सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।