News UpdateUttarakhand

एचसीएल टेक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए स्नातकों को सशक्त बनाएगी

देहरादून। अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक देहरादून के हाई स्कूल स्नातकों को अपने टेक बी अर्ली करियर प्रोग्राम में शामिल करने और उन्हें प्रौद्योगिकी उद्योग में करियर बनाने का अवसर देने की योजना बना रही है। टेक बी हाई स्कूल स्नातकों के लिए डिज़ाइन की गई एक परिवर्तनकारी पहल है। यह एक अनूठा ’सीखते हुए कमाएँ’ मॉडल है जो व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा के साथ जोड़ता है। यह कार्यक्रम छात्रों को उद्योग से संबंधित कौशल सिखाता है और उन्हें शैक्षणिक उन्नति के लिए सक्षम बनाता है, जिससे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक करियर की नींव रखी जा सके। यह कार्यक्रम प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से विकसित जनरेटिव एआई और साइबर सुरक्षा में विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार है। ये पहल इस तरीके से डिज़ाइन की गई है जिससे पूरे भारत में उच्च-गुणवत्ता वाले तकनीकी करियर तक पहुँच का विस्तार हो सके। टेक बी स्नातक पहले से ही एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उन्नत क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान दे रहे हैं और एचसीएल टेक के फॉर्च्यून 500 ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं। प्रशिक्षण के शुरुआती दौर में ही प्रतिभागी वजीफा मिलने लगता है, जिसकी बदौलत वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ ही महीनों के भीतर अपने परिवार को आर्थिक सहयोग देना शुरू कर देता है।

Related Articles

Back to top button