रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व थल सेनाध्यक्ष जनरल रावत पहुंचे देहरादून
देहरादून: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में उत्तराखंड से चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने देहरादून पहुंची। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
उच्च शिक्षा एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धनसिंह रावत ने बताया कि रविवार मुख्यमंत्री आवास में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें भारतीय सैन्य अकादमी एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में उत्तराखंड से चयनित 140 अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व थल सेनाध्यक्ष स्व. जनरल विपिन जोशी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह, दरबान सिंह तथा जसवंत सिंह के परिजनों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय सेना में अधिकारी बनने वाली शहीद सैनिकों की पत्नियों और तीन पीढ़ियों से भारतीय सेना की सेवा करने वाले सैन्य परिवारों को भी सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न तीन बजे श्रीनगर में थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।