News UpdateUttarakhand

नहाते समय नहर में डूबने से किशोर की मौत

देहरादून। रविवार को जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय डूबने से े एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम और  पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर को नहर के हेड से निकालकर सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले कालूवाला प्रशासक पंकज रावत ने बताया कि  कालूवाला में सौंग नदी में जौलीग्रांट सिंचाई नहर का हेड है। जिससे सिंचाई नहर में पानी जाता है। जिसे करीब दो साल पहले बनाया गया था। रविवार सुबह काफी लोग वहां पर नहा रहे थे। इसी दौरान अठूरवाला का एक किशोर सिंचाई नहर सिर में डूब गया। जिससे उसके सिर में भी चोट आई है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर किशोर के परिजन डोईवाला अस्पताल पहुंचे। उधर डोईवाला चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस भंडारी ने कहा कि किशोर को मृत घोषित किया गया है। मृतक का नाम अनुज नेगी (16) है।

Related Articles

Back to top button