AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
डेंगू कंट्रोल रूम में कॉल करने वाले शत प्रतिशत मरीजों को उपलब्ध कराई गई प्लेटलेट्स
देहरादून। डेंगू रोकथाम एवं बचाव अभियान के तहत जनता की सुविधा हेतु शुरू किए गये कंट्रोल रूम में सोमवार को कुल 57 कॉल प्राप्त हुए, जिसमें से चिकित्सालय में बेड संबंधी 2 कॉल, चिकित्सक से सलाह हेतु 6 कॉल, प्लेटलेटस संबंधी 24 कॉल, फॉगिंग संबंधी 24 कॉल तथा अतिरिक्त शुल्क की शिकायत संबंधी 1 कॉल प्राप्त हुए, जिसमें से समस्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। सिर्फ फॉगिंग से संबंधित 13 शिकायतों पर 05 सितम्बर को कार्यवाही की जायेगी।
यहां उल्लेखनीय है कि रक्त/प्लेटलेट्स से संबंधित शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
जनपद देहरादून में सोमवार, 4 सितंबर को घर-घर लार्वा उन्मूलन अभियान के तहत आशा कार्यकत्रियों एवं वॉलेंटियर द्वारा 16923 घरों में 5963 लार्वा साइट्स को नष्ट किया गया।