News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की जनसुनवाई की गैदरिंग से बांध प्रभावित असहज
टिहरी। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 300 मेगावाट वाली लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की जनसुनवाई (पब्लिक हेयरिंग) 27 व 28 मार्च को डाकपत्थर में करेगा। इस जनसुनवाई में जौनपूर व जौनसार के दर्जनों गांव के प्रधानों व लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ग्रामीण इस बैठक को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना 300 मेगावाट के संबंध में 27 व 28 मार्च को उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जनसुनवाई को लेकर डाकपत्थर में प्रभावित ग्रामीणों को एकत्रित करने की तैयारी में जुटा है। जिसके लिए ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भेज गये हैं। कोरोना के चलते गैदरिंग से ग्रामीण बचने का प्रयास करते असहज महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र से अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग गंभीर रावत व सामाजिक कार्यकर्ता मयंक बिजलवान का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इस तरह की गैदरिंग से बचने की जरूरत है। लिहाजा जनसुनवाई को स्थगित किया जाना चाहिए।