AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

कोविड-19 के नए वैरीअंट के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग देहरादून ने किया मॉक ड्रिल

देहरादून। जनपद देहरादून में कोविड-19 के नए वैरिएंट से संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद के समस्त चिकित्यालयों तथा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कोविड की तैयारियों का जायजा लिया गया।
     जनपद में स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, जिला कोरोनेशन चिकित्सालय सहित सभी उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर विभिन्न सुविधाओं तथा तैयारियों का मुआयना किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सालयों व चिकित्सा इकाईयों में ऑक्सीजन प्लांट, आई0सी0यू0 बेड, आईसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड एंबुलेंस, कोविड जांच सेवाओं, कोविड 19 ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, लॉजिस्टिक सामग्री तथा डाटा संकलन तंत्र व पोर्टल, रेफरल सेवाओं तथा मानव संसाधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखा गया। मॉक ड्रिल से संबंधित डाटा को भारत सरकार के पोर्टल पर संकलित किया गया।
     सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड डॉ0 आर राजेश कुमार ने जिला चिकित्सालय तथा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल में भाग लिया। वहीं स्वास्थ्य निदेशक डॉ0 विनीता शाह ने सा0स्वा0केन्द्र रायपुर, निदेशक डॉ0 भारती राणा ने  मसूरी, तथा अपर निदेशक डॉ0 भागीरथी जंगपांगी ने विकासनगर में तैयारियों का जायजा लिया।
     इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कोविड 19 के नए वैरिएंट के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का आयोजन सफल रहा। अधिकांश चिकित्सा इकाईयों में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कुछ चिकित्सा केन्द्रों पर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जनपद में स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
     सीएमओ डॉ उप्रेती ने जनता से अपील की कि वे बिल्कुल भी घबराएं नहीं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें। जिन लोगों द्वारा कोविड टीके की डोज नहीं लगवाई गई है वे तत्काल टीका लगवाएं।
     मॉक ड्रिल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन0के0 त्यागी, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 सी0एस0 रावत सहित, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कैलाश गुंज्याल, जनपद के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारियों व आई.डी.एस.पी. प्रकोष्ठ के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button