News UpdateUttarakhand

फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मामले में जांच का इंतजार करें कांग्रेसः चैहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि  हरिद्वार कुंभ के दौरान फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मामले में कांग्रेस को धैर्य रखकर जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मामले में पहले ही जांच के आदेश दे चुकी है और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रही है। फर्जीवाड़े में संदिग्ध एजेंसी का भुगतान भी रोक दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में आरटीपीसीआर टैस्ट बाहर से आवाजाही के लिए जरुरी किया है और लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कर्फ्यू लगाया है। जहां तक हरिद्वार में फर्जी टेस्ट का सवाल है तो सरकार ने कुछ घटनाओं का लेकर जान्च के आदेश दिये हैं ओर जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। कुछ युवको के द्वारा बहुत कम समय में टेस्ट रिपोर्ट मिलने की सूचना के बाद सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच कराने का फैसला किया। सरकार पारदर्शिता के साथ मामले की जान्च करवा रही है और इसमें किसी तरह शक की कोई गुंजाइश नहीं है। जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

One Comment

  1. [URGENT] New qualified lead

    JP Corsi with Exit Node Corp.

    I hope that you are having a good day.

    I am doing a bit of outreach to owner of companies similar to yours as we are seeing increased sales with a number of our clients in the past few months.

    We have a core focus in helping companies increase online inbound and outreach sales and sell out capacity with incredibly effective and economical strategies.

    Let me know if increasing online sales is a priority right now and if I can get on your calendar for a short introduction in the next week or two?


    JP Corsi
    +1 954-833-5563
    https://exitnode.co
    2339 Glades Pkwy, Weston FL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button