कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में किया गया रेफर
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रेफर किया गया है। उन्होंने आज पेट में तेज दर्द की शिकायत की इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराने के लिए रेफर किया गया है। पी चिदंबरम आइएनएक्स मीडिया केस में आरोपित हैं। वह अभी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
घर का खाना खाने की इजाजत पी चिदंबरम ने इससे पहले कोर्ट से घर का बना खाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। उन्होंने कहा था कि जेल का खाना खाने से उनका वजन कम हो रहा है। उनकी तबियत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें घर का बना खाने की इजाजत दी जाए। हालांकि कोर्ट ने उन्हें दिन में सिर्फ एक बार घर का बना खाने की इजाजत दी है।
पी चिदंबरम आइएनएक्स मीडिया मामले में हैं आरोपित दिल्ली की कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि INX मीडिया केस मामले में घोटाले के आरोप में पूर्व मंत्री चिदंबरम को सीबीआइ ने 21 अगस्त को उनके दिल्ली वाले आवास से गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों तक रिमांड पर रखने के बाद चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल जाना पड़ा। इससे पहले चिदंबरम की नियमित जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
यह है इन पर आरोप पी चिदंबरम पर आरोप है कि कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए जब वह वित्त मंत्री थे तब उन्होंने अपने पद का दुरपयोग किया। यह बात वर्ष 2007 की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत लेकर आइएनएक्स मीडिया को करोड़ों रुपए लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। इस बात का खुलासा होने के बाद मामले में इडी और सीबीआइ जैसी कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। पिछले साल ही सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की थी।