कृषि बिल पर कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहीः माला राज्यलक्ष्मी
देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर के नेतृत्व में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के किसानों ने कृषि बिल पर चर्चा को लेकर सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह से उनके देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर किसानों के बीच विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा कृषि बिल को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार पर सांसद ने अपने विचार रखे और सहसपुर के युवा किसानों को कृषि बिल के तमाम लाभ समझाये।
उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है जबकि इस बिल से किसानों को बिचोलियो से छुटकारा मिलेगा और किसान अपनी फसल को देश में कहीं भी उचित दामों में बेच पायेंगे। उन्होंने कहा की कृषि मंडियो का अस्तित्व भी बना रहेगा और इस बिल से ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। उन्होंने कहा की बिल भविष्य में किसानों के लिये वरदान साबित होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में किसानों के विषय को लेकर गंभीर हैं ये देश के किसानों को समझना होगा। इस मौके पर रोहित नौटियाल, विशाल उपाध्याय, कुलदीप थपलियाल, वीरेंद्र तोमर, राजकुमार, विकास ठाकुर, संजय भट्ट, नोरतू सिंह मेहरा, विनोद तोमर, राहुल राणा, सुनील सिंधवाल, सिकंदर रावत, प्रीतम सिह आदि लोग उपस्थित रहे।