News UpdateUttarakhand

कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक से की भेंट, सौंपा ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व मंे गत दिनों पुलिस लाईन देहरादून में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा हस्ताक्षायुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए जोषी ने पुलिस प्रषासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेषा की तरफ किसी भी आन्दोलन में सामूहिक रूप से हुई गिरफ्तारी के अपरान्त गिरफ्तार किये गये आन्दोलनकारियों को पुलिस द्वारा पुलिस लाईन ले जाकर सीडियों में बैठाया जाता था और वहीं पर आगे की कार्रवाही सम्पन्न होती थी। इसी प्रकार पुलिस द्वारा दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को युवा कांर्ग्रेस के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के तहत गिरफ्तार किये गये हम सभी कांग्रेसजनों को पुलिस लाईन ले जाया गया, परन्तु हमें यह नही बताया गया कि वहां पर मीडिया कर्मियांे का कार्यक्रम है तथा हमें भी इस बात का पता नही था कि वहां पर पत्रकारों का कोई कार्यक्रम चल रहा है और षायद पत्रकार बन्धुओं को भी पता नही था कि पुलिस मुझे व मेरे साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके लाई है। इसी गलत फहमी में पत्रकारांे को षायद ये लगा कि हम उनका विरोध करने वहां आये है और इसी गहमा-गहमी व गलत फहमी में यह घटना घटिल हुई जिसके लिए मैं डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को जिम्मेदार मानता हूूॅ।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कांग्रेसजनों की अनभिज्ञता एवं वहां पर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियांे लापरवाही के कारण यह गलत फहमी हुई है। जिसमें जानबूझकर किये गयेे कियी शडयन्त से भी इनकार नही किया जा सकता हैं। पुलिस हमें गिरफ्तार कर के ले गई थी तो वहां पर पुलिस को उपस्थित रहना चाहिए था परन्तु वहां पर एक पुलिस अधिकारी अथवा पुलिस कर्मी मौजूद नही था। यही नही पुलिस लााईन स्टेडियम मीडिया कर्मियों का पूर्व निर्धारत कार्यक्रम होने के चलते हमें किसी अन्य स्थान पर बैठाने की व्यवस्था पुलिस प्रषासन को करनी चाहिए थी लेकिन पुलिस ने जानबूझकर ऐसा नही किया जो कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेष से आग्रह करते हुए कहा कि दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को पुलिस लाईन में धटित घटनाक्रम की उच्च अधिकारी से जॉच कराते हुए घटना के लिए जिम्मेदार दोशी पुलिस अधिकारियांे के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्रवाही करने की अपेक्षा की है ताकि भविश्य में इस प्रकार की घोर लापरवाही ना हो। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य में रोज हो रहे महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या, अत्याचार, चोरी, डकैती, नषा, सड़क दुुधर्टना, अवैघ षराब व कानून व्यवस्था पर विस्तार से वार्ता कर षख्त कानून व्यवस्था लागू करने की अपील की। प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेषक से वार्ता के दौरान कहा कि कुछ अराजक तत्व देवभूमि के नाम को कलंकित करने का काम कर रहे हैं ऐसे अराजक तत्वांे को चिन्हित कर कठोर दण्ड दिये जाने की अपेक्षा की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोषी, महामंत्री नवीन जोषी, मा. अध्यक्ष जी के सलाहकार अमरजीत ंिसह, प्रदेष प्रवक्ता षीषपाल सिंह बिश्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसह गोगी आदि सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button