कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रहे कार्यो को लेकर उठाये सवाल
देहरादून। स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर बड़े सवाल हैं। निर्माण एजेंसियों से लेकर ठेकेदारों का काम काफी खराब रहा है। सड़कों के बुरे हाल हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदी गई सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे हैं। वहीं पलटन बाजार में ड्रेनेज सिस्टम और पाइप लाइन डालने का काम भी ठीक से नहीं हुआ है। बारिश होने पर पलटन बाजार में जलभराव होता है। आखिर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के नाम पर खानापूर्ति की गई है। स्मार्ट सिटी के हुए कामों से व्यपारी परेशान है। कुल मिलकर करोड़ों के बजट को ठिकाने लगाया गया है। कांग्रेस की प्रदेश सरकार से मांग है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी को लेकर समन्धित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। निर्माण कार्यों की जांच कराई जाए। नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों में उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।