News UpdateUttarakhand

कर्नल कोठियाल ने कहा एक बार जरुर मौका दे जनता, किए हुए सभी वादों के साथ करेंगे राज्य का नवनिर्माण

देहरादून/बागेश्वर। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा आज बागेश्वर विधानसभा पहुंची जहां लोगों ने इस यात्रा के पहुंचने पर आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। बागेश्वर विधानसभा पहुंचने पर कर्नल कोठियाल सबसे पहले जिला पंचायत में पहुंचे और वहां उन्होंने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर को सैल्यूट करते हुए संविधान का मजबूती से पालन करने का वचन लिया।
इसके बाद कर्नल कोठियाल भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर पहुंचे। भगवान बागनाथ में पूजा अर्चना करेत हुए उन्होंने पंडित जी से विजय श्री का आशीष लिया। कर्नल कोठियाल का लाव लस्कर जब बैजनाथ पहुंचा तो स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कोटभ्रामरी मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना की और उत्तराखंड नव निर्माण  की कामना करते माता का आशिर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में दर्शन करने के बाद बैजनाथ से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत हुई जिसमें सैकडो आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और ये यात्रा बैजनाथ से होते हुए रोड शो के रुप में गरुड़ बाजार पहुंची। इस दौरान सैकड़ां वाहन में मौजूद आप कार्यकर्ताओ ंने कर्नल कोठियाल जिंदाबाद के नारे लगाए और ये यात्रा इसके बाद गरुड़ बाजार के गांधी चबूतरा पर पहुंची जहां कर्नल कोठियाल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर माता का तिलक मस्तक पर लगाना एक अलग ही एहसास है। यहां पहुंचते ही रास्ते में बाघ का दीदार होते ही बाबा बागनाथ देवता के दूत की उपस्थित का एहसास अदभुत था। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जनता को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है। प्रसव के  दौरान हमारी बहनों को पीड़ा झेलनी पड़ती है। यह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ स्वार्थ की राजनीति तक सिमट कर रहे गए हैं। बीजेपी के नेताओं को जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है उन्हें जनता वोट देकर चुनती है लेकिन वो जनता के बदले दिल्ली दरबार में हाजिरी ज्यादा लगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जनता बडी ही उम्मीदों से अपने  विधायकों को चुनती है लेकिन अपना कार्यकाल खत्म होने तक वो विधायक पाला बदल लेते हैं और दोनो ही दलों का ऐसा ही हाल है।
उन्होंने इस दौरान एक युवा को मंत्र पर बुलाकर कहा कि इस युवा के सेना में जाने के सपने हैं और ये युवा इसके लिए मेहनत कर रहा है लेकिन अगर ये युवा किसी कारणवश सेना में भर्ती नहीं हो पाया तो इसका भविष्य क्या होगा ये कोई नहीं जानता। उन्होंने सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर यहां रोजगार होता तो आज युवाओं को अपने भविष्य की चिंता नहीं होती ।सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार देने के बजाए ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रोजगार यात्रा का अर्थ यही है, हम बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे और यही इस यात्रा का मकसद भी  है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि,एक बार जनता हमें जरुर मौका दे। हमने जो नवनिर्माण का संकल्प लिया है उसे जरुर पूरा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button