Uttarakhand
चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
देहरादून। वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर* द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि मोर्चरी के पीछे यमुना नदी में कुछ व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन किया जा रहा है सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए अनुसार मोर्चरी के पीछे यमुना नदी मे पहुंचे तो ट्रैक्टर ट्राली मे यमुना नदी से अवैध खनन कर रहे व्यक्तियो द्वारा पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को मय भरी अवैध खनिज सामग्री सहित छोड़कर, मौके से भागने में सफल हो गए उपरोक्त संबंध में थाना विकासनगर पर धारा 379/411 आईपीसी 3/21 खनन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से उचित माध्यम से लाकर थाना दाखिल किया गया, भागे गए व्यक्तियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएंगी, इसके अलावा चौकी डाकपत्थर क्षेत्र में प्रतिबंधित समय में ओवरलोड कर चल रहे दो डंपरो को सीज किया गया अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।