Uttarakhand
छेड़छाड़ और बालात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। अवगत कराना है कि थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर दिनांक 8 जुलाई 2020 को अभियोग पंजीकृत कराया गया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक पुरुष नसीम अहमद पुत्र मेहंदी हसन द्वारा उसके साथ दिनांक 1 जुलाई को बलात्कार किया गया एवं दिनांक 6 जुलाई को उसके घर पर आकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई एवं धमकी दी गई।
उपरोक्त महिला की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 220/20 धारा 376/323/452/506 भादवी दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत द्वारा प्रारंभ की गई। विवेचना के क्रम में साक्ष्यों के संकलन के पश्चात उपनिरीक्षक नीमा रावत द्वारा घटना कारित करने वाले वाले अभियुक्त नसीम अहमद को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है।




