छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर पिता को पीटा, पब्लिक वीडियो बनाने में व्यस्त, फिर सामने आया पुलिस का निकम्मापन
पटना । शोहदों ने सरेराह छात्रा से छेड़खानी की। जब पिता ने विरोध किया तो उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान बचाव में आने के बदले भीड़ घटना का वीडियो बनाती रही। पुलिस ने भी पहले मामले की अनसुनी की, लेकिन बाद में दबाव पड़ने पर एफआइआर दर्ज किया। घटना राजधानी पटना में हुई।
बचाने के बदले वीडियो बनाती रही भीड़ मिली जानकारी के अनुसार पटना के कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय की नौवीं की छात्रा के साथ बदमाशों ने पिता और भाई के सामने छेड़खानी की। पिता ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वे मदद की गुहार लगाते रहे, मगर भीड़ तमाशबीन बनी रही। लोग मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाते रहे।
पुलिस ने भी की अनसुनी बाकी कसर पुलिस ने पूरी कर दी। छात्रा के पिता घंटों एक थाने से दूसरे थाने भटकते रहे। पुलिस स्कूल का मामला बता पल्ला झाड़ती रही। बाद में जब प्राचार्य ने थाने को सूचना दी तब पत्रकार नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई।
घटनाक्रम, एक नजर कुम्हरार निवासी छात्रा अपने पांचवीं में पढऩे वाले भाई के साथ स्कूल बस से केंद्रीय विद्यालय जाती थी। गुरुवार को स्कूली बस नहीं आई तो वह ऑटो से सुबह विद्यालय गई। दोपहर छुट्टी होने पर छात्रा अपने भाई के साथ विद्यालय गेट के पास खड़ी होकर पिता का इंतजार कर रही थी। इसी बीच पहले से मौजूद चार-पांच लड़कों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी। छात्रा जब अनसुनी कर आगे बढ़ी तो बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। कोई उसका बैग खींचता तो कोई भाई को तंग करता। इस बीच पिता पहुंच गए और लड़कों का विरोध किया। बदमाशों ने भागने के बजाय फोन कर आसपास के लड़कों को बुला लिया और छेड़खानी का विरोध कर रहे पिता को बेटी के सामने ही मारने लगे। पिता ने खुद का बचाव करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने हेल्मेट और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। पिता अपनी बेटी और बेटे के साथ कंकड़बाग थाना पहुंचे। पुलिस ने पत्रकारनगर थाने का मामला बताकर उन्हें लौटा दिया। सभी पत्रकारनगर थाने पहुंचे। वहां की पुलिस ने केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के पास भेज दिया। पिता जब प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो वे भी अपनी पीड़ा बताने लगे। प्रिंसिपल ने डीएम, एसएसपी से लेकर थाना तक को लिखे पत्रों को दिखाकर कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस पैट्रोलिंग नहीं हो रही। पीडि़त पिता ने बताया कि शाम को जब बेटी कोचिंग के लिए जाती है तो वहां भी यहीं लड़के पीछा करते हुए पहुंच जाते हैं।
आइजी बोले: होगी कड़ी कार्रवाई जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि छेड़खानी के मामले को गंभीरता से लिया गया है और इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी जो भी हो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।