जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली बैठक
टिहरी। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के आयोजन एवं व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतिभागियों के लिए आवास व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खेल महाकुम्भ-2022 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेल दिनांक 14 दिसम्बर, 2022 से 18 दिसम्बर, 2022 तक बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजित किये जायेंगे। उनके द्वारा आयोजन के सफल संचालन हेतु विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्होंने जिला युवा युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ हेतु मुख्य अतिथि मा. मंत्री, मा. विधायकगण, मा. प्रमुखगण सहित जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित करना सुनिश्चित करें। नगरपालिका परिषद नई टिहरी को खेल के दौरान स्वच्छता, साफ-सफाई, चूना व्यवस्था हेतु स्वच्छक तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग को प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त पुरूष आरक्षी एवं महिला आरक्षी तैनात करने एवं बालकध्बालिकाओं की आवास व्यवस्था के समीप रात्री में पुलिस बल द्वारा पैट्रोलिंग करने को कहा गया। चिकित्सा विभाग को खेलकूद प्रतियोगिताओं के दिवसों में चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों की तैनाती मय एम्बुलेन्स रखने, मुख्य शिक्षा अधिकारी को व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी आयु वर्गवार एवं खेल विधावार लगाने, जल संस्थान को स्वस्छ पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने तथा युवा कल्याण विभाग को सभी प्रतिभागियों की भोजन व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिदिन लगभग 700 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। बताया कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से चयनित अण्डर 14, अण्डर 17, अण्डर 21 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही 17 से 21 आयु वर्ग में पेन्टा थलन की विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को क्रमश धनराशि रूपये 700, 500 एवं 300 नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों बालक वर्ग हेतु आवास व्यवस्था विद्या मन्दिर नई टिहरी, रा.बा.इ.का. बौराड़ी नई टिहरी, प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी, प्रताप इण्टर कॉलेज मोलधार नई टिहरी, रा.इ.का. डुगीधार नई टिहरी, जी.एच.एस. मोलधार नई टिहरी एवं केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में की गई है, जबकि बालिकाओं हेतु गुरुद्वाराध्मिलन केन्द्र बौराडीध्दुर्गा मन्दिर में की गई है। बैठक में एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीईओ बेसिक वी.के.ढौंडियाल, डीईओ माध्यमिक बी.पी. सिंह, एसएचओ पीएस एनटीआरआई के.एम. भण्डारी, एडीआईओ भजनी भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।