कार खाई में गिरी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
देहरादून। धनौल्टी मार्ग पर देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने तीनों घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहंुचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे हायर सैंटर रेफर किया गया है।
मसूरी पुलिस को वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि बाईपास रोड पर एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची। दुर्घटना स्थल पर एक कार फॉर्च्यूनर संख्या यूके 07 डीएन 0111 वुडस्टॉक स्कूल के मुख्य गेट से दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर नीचे बाईपास रोड पर पड़ी थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों पुलिस बल एवं वुड स्टाॅक स्कूल के गार्ड कर्मियों के साथ मिलकर खाई से निकाला। फिर उन्हें तत्काल 108 वाहन के माध्यम से कम्युनिटी अस्पताल भिजवाया गया। जहां से तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों के नाम दीपांकर त्रिपाठी पुत्र मनोरंजन त्रिपाठी निवासी फिल्म कॉटेज, मलिंगार मसूरी, आकाश प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी कैंट बोर्ड, मलिंगा लंढोर, नीरज पुत्र नामालूम निवासी ऑकलैंड सिस्टर बाजार मसूरी बताया जा रहे है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण कार तेज गती से चलाना माना जा रहा है।