NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
उत्तरकाशी में कार भागीरथी में गिरी, छह लोगों की मौत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ की ओर जा रही कार धरासू-नालूपानी के बीच अनियंत्रित होकर गंगा भागीरथी में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक छह वर्षीय मासूम हादसे के बाद से लापता है। उसकी तलाश के लिए देर शाम तक सर्च अभियान चलाया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक स्विफ्ट कार उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ स्थित अनोल गांव की तरफ जा रही थी, तभी धरासू-नालूपानी क्षेत्र के बीच कार अनियंत्रित होकर गंगोत्री हाईवे किनारे पैरापिट को तोड़ते हुए करीब 400 मीटर नीचे गंगा भागीरथी नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। तब तक एक बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीमों ने मृतकों के शवों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान लापता एक मासूम का अभी पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। डीएम डॉ. आशीष चैहान समेत तमाम आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। हादसे की सूचना मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों में वाहन चालक बुद्धि प्रकाश (35) पुत्र गुलजारी लाल निवासी मानपुर भटवाड़ी, आरती (24) पत्नी रमन निवासी हरियाणा, यामिनी (5) पुत्री रमन निवासी हरियाणा, बृजलाल (36) पुत्र श्यामलाल निवासी चिणाखोली डुंडा, रोशनी देवी (30) पत्नी बृजलाल निवासी चिणाखोली डुंडा, दिव्यांशु (8) पुत्र बृजलाल निवासी चिणाखोली डुंडा शामिल हैं।