EntertainmentNews Updateउत्तरप्रदेश
बॉलीवुड फिल्म *2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे* की शूटिंग मेरठ हुई सम्पन्न
मेरठ। साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले बन रही हिन्दी बॉलीवुड फिल्म *2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे* की शूटिंग मेरठ क्षेत्र के कासमपुर मे फिल्म का एक बहुत ही अच्छा दृश्य फिल्माया गया जिसमे मुख्य कलाकारों मे ज़ोया खान, नेहा वर्मा, सुधा कुमारी, सागर, दीपमाला वर्मा, सुनील कश्यप, सन्नी चौधरी, निखिल शर्मा, शरद गौतम, प्रोडक्शन मैनेजर हरेंद्र डबास, सावित्री बलूनी, उषा देवी, राजपाल गुसाई, ओम प्रकाश रतूड़ी, शोभा रतूड़ी ने फिल्म डारेक्टर प्रवीण कुमार का बहुत सहयोग किया प्रवीण कुमार ने उनका दिल से धन्यवाद किया फिल्म का दृश्य मे शादी होने के बाद कोरोना से मौत का फ़िल्माकन किया गया।
यह जानकारी फिल्म के निर्देशक ने मीडिया प्रभारी गिरजा शंकर को दी फिल्म समाज़ को बीमारी से बचाने का संदेश देती है।