Uttarakhand
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी ) द्वारा लोकसंपर्क कार्यक्रम किया गया आयोजित
देहरादून। उत्तराखंड में एमएसएमई पारितंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी ) द्वारा लोकसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस लोक-संपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के संबंध में ज्ञान का प्रसार करना और एमएसएमई संबंधी मामलों में उत्तराखंड राज्य सरकार के साथ अंतरंग सहयोग को सुगम बनाना हैै।
इस अवसर पर सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि “यह प्रयास हमारे सिडबी विजन 2.0 का एक अंग है, जिसके अंतर्गत मिशन स्वावलंबन हमारी सर्वसमावेशी पहलकदमी है। इस प्रयास का प्रधान उद्देश्य एमएसएमई के हितधारकों की अपेक्षाओं का प्राक्कलन करना, राज्य की उत्कृष्ट प्रथाओं को चिह्नित करना और राज्य विशेष की योजनाओं के संबंध में सुझाव देना है। इस कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत, विभिन्न राज्य की उत्कृष्ट नीतिगत प्रथाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और अन्य राज्यों की उत्कृष्ट प्रथाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हम इन कार्यक्रमों के माध्यम से एमएसएमई उद्यमों द्वारा अधिक से अधिक भागीदारी की उम्मीद करते हैं और उनसे इन पहलकदमियों से अधिकाधिक लाभान्वित होने का आग्रह करते हैं।