भाजपा नेता रवि किशन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान , देशभर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
नई दिल्ली। प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता व भाजपा नेता रवि किशन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। वह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशभर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने जौनपुर से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन फरवरी, 2017 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव सहित कई राज्यों में हुए चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इस बार भी उनके चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें लगाई जा रही थी, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है। रवि किशन इन दिनों दिल्ली में हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, क्योंकि उनके नेतृत्व में देश को नई पहचान मिली है। बिना भेदभाव के सरकार सबका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए काम कर रही है इसलिए देशवासियों खासकर युवाओं, गरीबों व किसानों को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं। इस सरकार में गांव-गांव में विकास हुआ है। जौनपुर जिला के किराकत तहसील स्थित उनके गांव बिसोईं में भी अब सड़क बन गई है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा भी लोकसभा चुनाव लड़ने की थी, लेकिन अपने प्रशंसकों व परिवार की सलाह पर अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। खुद चुनाव लड़ने से ज्यादा जरूरी भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए काम करने का है। इसके साथ ही उनके पास कई फिल्में हैं, जिसे पूरा करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां नकारात्मक व झूठ की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए वह एक फिल्म ‘जरा मरा’ बना रहे हैं।