दून महिला अस्पताल में बेड की किल्लत शीघ्र दूर की जाएः मधु सचिन जैन
देहरादून। दून महिला अस्पताल में बेड की किल्लत के मामले में भारतीय जनता पार्टी की महानगर उपाध्यक्ष मधु सचिन जैन ने कहा कि इस समस्या को शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हो रही समस्या को देखते हुए जिसमें अल्ट्रासाउंड, प्रसव कराने के लिए बेड की किल्लत और भर्ती कराने में भी एक बेड पर दो-दो महिलाओं को दाखिल किया जा रहा है। जिसमें घंटों इंतजार भी करने का मामला सामने आया है। जिसको देखते हुए उन्होंने डीजी हेल्थ से अपील की है कि महिलाओं से जुड़ी यह समस्याएं ऐसी नहीं है जिसको अनदेखा किया जाए। जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निवारण के लिए उचित व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी महिला को चिकित्सा के दौरान कोई भी परेशानी ना आए और उनके आने वाले बच्चों को भी एक सुंदर संसार मिल पाए। महिलाओं का यह समय ऐसा होता है जिस समय उनको परिवारिक सहयोग की तो आवश्यकता होती है लेकिन साथ-साथ उचित चिकित्सा उचित व्यवस्था भी जरूरी है।