बालाजी मंदिर के द्वार भक्तों के लिये पूर्ण रूप से खोले गये
देहरादून। राजधानी देहरादून में झाझरा स्थित बालाजी मंदिर के द्वार आज पूर्ण रूप से भक्तों के लिये खोल दिये गये हैं आज एस0डी0 न्यूज की टीम बालाजी मंदिर पहुंची और वहां के कार्यालय इंचार्ज नारायणदत्त भट्ट से मुलाकात की और इस बारे में पूर्ण जानकारी ली। एस0डी न्यूज के संवाददाता से बातचीज के दौरान वहां के इंचार्ज भट्ट जी ने बताया कि चूंकि लंम्बी अवधि के बाद 17 अक्टूबर को भक्तों के लिये मंदिर के द्वार खोल तो दिये गये थे लेकिन मंदिर में प्रसाद इत्यादि चढ़ाने, भण्डारे इत्यादि पर मंदिर समिति की ओर से रोक लगा रखी थी लेकिन मंदिर समिति के निर्णय के बाद आज से भक्तों को मंदिर में प्रसाद,भोग इत्यादि चढ़ाने की अनुमति होगी साथ ही पहले की तरह पूजा पाठ भी होगा, हां इस बात का पूरा ख्याल रखा जायेगा कि सोशल डिस्टेस्टिंग बनी रहे। अभी फिलहाल यहां भण्डारे की व्यवस्था नहीं की गयी है जो कि दिवाली के बाद शुरू कर दी जायेगी । यदि कोई व्;यक्ति यहां भण्डारा कराना चाहता है तो वह दिवाली के बाद भंडारा कराने के लिये मंदिर समिति से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करेंः-