News UpdateUttarakhand

सहायक नियंत्रक विधिक माप 10 हजार रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

देहरादून। सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), उप सम्भाग ऊधमसिंहनगर शांति भण्डारी को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथांे गिरफ्तार किया गया है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी में आकर लिखित शिकायत की गयी कि उसका हर प्रकार के वजन तौलने वाले काटे बांट बेचने व उनको ठीक करने का कार्य हैं। जिसके लिए विधिक माप विज्ञान वाट माप विभाग (खाद्य आपूर्ति विभाग) से इस कार्य को करने के लिए लाइसेंस बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिस पर बाट माप विभाग की अधिकारी शांति भंडारी जो वरिष्ठ निरीक्षक किच्छा, सहायक नियंत्रक उधमसिंह किच्छा ऑफिस में दो पदो पर कार्यरत है, के द्वारा फाइल को आगे बढ़ाने व लाइसेंस बनाने के लिए 70,000 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, 50,000 हजार देने पर उनके द्वारा लाइसेंस तो बना दिया मगर पिछले चार पांच महीनो से शांति भंडारी द्वारा बाकी की रकम न देने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की जा रही है।
उक्त शिकायत जाँच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए श्रीमती शांति भण्डारी, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), जिनके पास प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर का भी प्रभार है, को सोमवार को उनके शिवपुरम् कालोनी, निकट चीनी मिल, हल्द्वानी रोड किच्छा स्थित कार्यालय से शिकायतकर्ता से 10000 (दस हजार) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button