Politics

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सोमवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच लगभग आधे घंटे तक फोन पर बात हुई बातचीत

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सोमवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत हुई। दोनों राष्ट्र अध्यक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक फोन पर बात हुई। बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों एवं आपसी सहयोग के अलावा सीमा पार से आतंकवाद का मुद्दा भी उठा।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पाकिस्तान और भारत के संबंध पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की भारत विरोधी बयानबाजी से इलाके में शांति को खतरा है, भारत ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को लेकर कई ट्वीट किए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से बातचीत में सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि आतंकवाद के माहौल में बातचीत नहीं हो सकती। पाकिस्तान जबतक सीमा पार से आतंकवाद पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाता तबतब बातचीत संभव नहीं है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा कश्मीर में भारत के विकास प्रयासों का समर्थन करने के एक दिन बाद मोदी और ट्रम्प के बीच ये बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर बात की। विदेश मंत्रायल ने कहा की दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत गर्मजोशी और सौहार्दता को दिकाता है, जो दोनों नेताओं के बीच संबंधों की विशेषता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button