Uncategorized

Apple का अब तक का सबसे ताकतवर कम्प्यूटर भारत में उपलब्ध

आज की तारीख तक का सबसे पावरफुल Mac, iMac Pro भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे सबसे पहले पिछले साल WWDC में पेश किया गया था और दिसंबर से अमेरिका समेत चुनिंदा बाजारों में इसे सेल किया जा रहा है.

अब गैजेट्स 360 के हवाले से खबर मिली है कि भारत में ऐपल के अधिकृत रिटेलर्स को iMac Pro के यूनिट्स मिलने शुरू हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते के अंत इसकी उपलब्धता बढ़ा दी जाएगी. iMac Pro की भारत में कीमत 4,15,000 रुपये रखी गई है.

इस भारी भरकम कीमत वाले iMac Pro में वाइड कलर (P3) गेमट के लिए सपोर्ट के साथ 27-इंच 5K (5120×2880 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये टर्बो बूस्ट (अप टू4.2GHz) और 19MB cache के साथ 8-कोर 3.2GHz Intel Xeon W वर्कस्टेशन क्लास चिप से लैस है.

iMac Pro में 32GB 2666MHz DDR4 ECC मेमोरी और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें 8GB HBM2 मेमोरी के साथ AMD Radeon Pro Vega 56 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 802.11ac Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक , SDXC कार्ड स्लॉट, 10Gb Ethernet पोर्ट, चार USB 3 (Type-A) पोर्ट और DisplayPort 1.2 के सपोर्ट वाला चार Thunderbolt 3 (USB Type-C) पोर्ट, , Thunderbolt (अप टू 40 Gbps) और USB 3.1 Gen. 2 (अप टू 10 Gbps) सपोर्ट दिया गया है.

iMac Pro नए स्पेस ग्रे फिनिश में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. साथ ही न्यूमेरिक की-बोर्ड के साथ मैजिक की-बोर्ड भी साथ आएगा. इसके अलावा स्पेस ग्रे मैजिक ट्रैकपैड 2 को भी iMac Pro के साथ ऑर्डर किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button