News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों के लिए आयोजित की पेंटिंग प्रतियोगिता 

देहरादून। अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक ऑनलाइन इवेंट (प्रिंट योर आईडिया ऑन इंडिया फाइट्स कोरोना) का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को कोरोना के ऊपर पेंटिंग बनानी थी। इस ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पटीशन में कई बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने कोरोना वायरस से भारत को कैसे बचाना है इस थीम पर पेंटिंग बनाकर भेजा। जिसमें से ज्यूरी मेम्बर ने अच्छी पेंटिंग बनाने वाले टॉप 5 बच्चों को सेलेक्ट किया।
इसमंे दीपशिखा दी को पहला, ओजस्वी तड़ियाल को दूसरा, आरुषि नेगी को तीसरा, मानसी रावत को चैथा और राम्या खन्ना को पांचवा स्थान मिला। सभी बच्चों को अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्टेट प्रेसीडेंट रमनप्रीत कौर और फाउंडर हर्ष चैहान ने सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसीडेंट रमनप्रीत कौर ने कहा कि समाज में बच्चों के लिए इस तरह की पेंटिंग कॉम्पटीशन जरूर होने चाहिए, इससे छोटे-छोटे बच्चों के अंदर की खूबियां निकल कर सामने आती है। जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और देश मे लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरों में हैं तो बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग समाज को एक अच्छा सन्देश देती है। फॉउंडर हर्ष चैहान ने बताया कि इस महामारी जैसी स्थिति में सभी बच्चे 3 महीने से घरों में है हम उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता से पहले अन्नपूर्णा रोटी बैंक की टीम की तरफ से कई गरीब बच्चों को ड्राइंग बुक्स और कलर भी दिए गए, जिससे वे खाली समय में उसका सदुपयोग कर सकंे। इस प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। फॉउंडर हर्ष चैहान और स्टेट प्रेसीडेंट रमनप्रीत कौर ने कहा कि हम ऐसे ही बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे और जल्दी ही एक और प्रतियोगिता कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button