सागौन की लकड़ियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कालाढूंगी। तराई पश्चमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के करारी बीट से कीमती सागौन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना वन विभाग को लगातार मिल रही थी। जिसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने गश्त के दौरान धमोला निवासी सोनू कंबोज के घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत लकड़ियों को जब्त कर लिया गया है। जबकि, आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा के रामनगर वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के करारी बीट में वन विभाग ने अवैध काटे गई सागौन की लकड़ी बरामद की है। लकड़ी तस्कर ने जंगल से इमारती सागौन की लकड़ी काटी और अपने घर धमोला ले गया। वन विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद लकड़ी तस्कर की शिनाख्त सोनू कुमार कांबोज निवासी धमोला गांव के रूप में की गई। बन्नाखेड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने कहा कि वन विभाग की टीम ने तुरंत लकड़ी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है। आरोपी विभाग की टीम को देखकर मौके पर फरार हो गया। बरामद की गई सागौन की इमारती लकड़ी की कीमत एक लाख से डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
तराई पश्चमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वन तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। 15,000 की कीमत की सागौन की लकड़ी और ट्रैक्टर सोनू कंबोज के घर से बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।





Hey jjnn, curious to see what you offer. Looking for a solid betting experience with good promotions. Give me a reason to stick around. jjnn