नगरपंचायत स्वर्ग आश्रम में अमित झा बने नगर अध्यक्ष
हरिद्वार। स्वर्ग आश्रम नगर पंचायत जौक स्थित भारत साधु समाज योग अध्यात्मिक आश्रम में कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग का आयोजन कांग्रेस सेवा दल नेता सुशील कुमार द्वारा किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने की जबकि मीटिंग के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ नारायण सिंह रावत एवम विशिष्ठ अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष आदेश तोमर ने मीटिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने वंदे मातरम गीत के साथ मीटिंग की कार्रवाई शुरू करते हुए नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम में नगर अध्यक्ष पद पर अमित झा तथा युवा सेवा दल के नगर अध्यक्ष पद पर गौरव एवं महिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष पद पर श्रीमती अंजू चतुर्वेदी को मनोनीत किया गया। सेवादल के नवनियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन का सभी कांग्रेस जनों ने स्वागत जताते हुये सेवादल हाईकमान का आभार जताया। मीटिंग में उपस्थित सभी सेवादल एवं कांग्रेस जनों को सेवादल की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कांग्रेस सेवा दल विधानसभा स्तर पर कांग्रेस सेवा दल को गठित करके कांग्रेस प्रत्याशी की जीत आसान करने का काम करेगा कांग्रेस सेवा दल के गठन की कार्रवाई किसी भी गुटबाजी से बाहर होगी। राष्ट्र एवम समाज सेवा तथा राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को कांग्रेस सेवादल आगे बढ़ाने का काम करेगा।
रस्तौगी ने कहा कोरोना काल मे उत्तराखंड राज्य की जनता की सेवा करने में उत्तराखंड सरकार फेल हो चुकी हैं , गरीब , मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुँच चुका है , रस्तौगी ने कहा कि टैक्सी , राप्टिंग, बाइक , गाईड से जुड़े लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-10000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ,आचार्य श्रवण शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया ,डॉ नारायण सिंह रावत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया , कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदेश तोमर ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल को नगर कांग्रेस का भरपूर सहयोग मिलेगा , पौड़ी प्रभारी गोविंद प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवा दल का राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम पूरे यम्केश्वर ब्लॉक में प्रारंभ होगा , मीटिंग में सुदर्शन पंत , अमित झा ,देवेंद्र प्रकाश चतुर्वेदी ,संजय शर्मा, संदीप कुमार , अनिल जोशी ,अनुज मिश्रा आदि उपस्थित थे।