News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
जिम, रेस्टोरेंट समेत सभी व्यापारिक संस्थाओं को सशर्त कार्य करने की अनुमति मिलेः एनसीपी
-मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
देहरादून। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की ओर ध्यान आकृष्ठ किया है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने सरकार से मांग की है कि जिम, रेसरेन्ट इत्यादि सहित सभी व्यापारिक संस्थाओं को सशर्त कार्य करने की अनुमति दी जाए।
उनका कहना है कि आर्थिक परिपाठी को दुरुस्त करने के लिए सभी व्यापारी तथा जनमानस यथाशक्ति प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों हेतु प्रत्येक दिन प्रत्येक क्षण की कीमत है। शनिवार के अवकाश को निरस्त कर केवल रविवार को अवकाश प्रदान कर प्रत्येक वर्ग को राहत दें। आर्थिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ जनजीवन की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। आग्रह है की प्रत्येक खुलने वाले कार्यस्थल पर संक्रमण को रोकने हेतु नियमित सेनाटिस इत्यादि की व्यवस्था लागू हो एवं उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्यवाही हो। महामारी के इस अंतराल में बढ़ते संक्रमण के चलते एक तरफ राज्य में पहले से हाशिये पर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हांफ रही है, तो दूसरी तरफ आर्थिक व्यवस्थाएं समाप्ति की और अग्रसर हैं। केंद्र द्वारा जिन राहत पैकेज की घोषणाएं की गई वो जमीनी स्तर पर आम व्यापारी तक पहुंची ही नहीं। आज छोटे दुकानदार, व्यापारी, किरायों, टैक्सों, बिजली पानी के बिलों तथा अन्य खर्चों के चलते अपने कार्यस्थल बंद करने को बाध्य है। परिवार के पालन पोषण के लिए प्रत्येक दिन संघर्ष किसी रण से कम नहीं है। यदि अब भी समय रहते सार्थक एवं नीतिगत कदम नहीं उठाए, तो आने वाला समय में आर्थिक व्यवस्थाएं छिन्न भिन्न हो जाएंगी।