PoliticsUttarakhand
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यालय पहुंचे धनसिंह रावत
हरिद्वार। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यालय में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम बार डॉ. धन सिंह रावत जी का आगमन हुआ। जिसमें महानगर देहरादून के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों, पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
जिसके उपरांत महानगर के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया उन्होंने विद्यार्थी परिषद के अनुभवों को अपनी राजनैतिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में जो भी उन्होंने सीखा अपने जीवन में आत्मसाद किया।
प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् को पूर्ण रूप से विश्वास है कि पिछले कार्यकाल में छात्र हित, समाज हित में उल्लेखनीय कार्य किए उसी प्रकार इस कार्यकाल में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। तथा अभाविप पूर्व विभाग संगठन मंत्री व पूर्व विधायक बद्रीनाथ श्री महेन्द्र भट्ट जी का पुष्प गुच्छ व पटका देकर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ कौशल कुमार, डॉ डी.के. शाही जी, विभाग प्रमुख विजय बहुगुणा जी, प्रान्त कोषाध्यक्ष प्रो. रामाकांत श्रीवास्तव जी, प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत, गढ़वाल सयोंजक हिमांशु कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ हरिओम शंकर, उपाध्यक्ष डॉ स्वाति मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, जिला सयोंजक चन्दन नेगी, सागर तोमर दयाल बिष्ट, अर्जुन नेगी, कुलदीप पँवार जी, आदि उपस्थित रहे।