News UpdateUttarakhand

मतदाता सूची में दिव्यांगों के नाम शामिल करने को लेकर एडीएम ने ली बैठक

अल्मोड़ा। मतदाता पंजीकरण से वंचित अर्ह दिव्यांगांे के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण किये जाने व इसमें आ रही समस्याओं आदि के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एल0 फिरमाल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजनों के नाम फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में दर्ज कराये जाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं एवं उनके निराकरण किये जाने पर चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि कई दिव्यांगजनों के पास दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र न होने के कारण उनका मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हीकरण नहीं हो पाता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से विशेष शिविर का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र जारी किये जा सके। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का नाम निर्वाचक नामावली मे अवश्य रूप से पंजीकृत हो इसके लिये सभी बीएलओ को विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्त दिव्यांगजनों की अध्यावधिक सूची का प्रत्येक तिमाही जाॅचध्परीक्षण भी किया जाय साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा सूची के साथ भी मिलान अवश्य रूप से कर लिया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समय-समय पर आयोजित होने वाले संयुक्त कैम्पों के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पोस्टर, पम्पलैट एवं पुस्तिकायें मुद्रित कर उन्हें पर्याप्त जानकारी दी जानी चाहिए। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, बाल विकास एवं निर्वाचन विभाग द्वारा समय-समय पर सुगमतापूर्वक पहुॅचने वाले स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति व्याप्त उदासीनता को कम किये जाने हेतु अनेक रोचक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी समाज कल्याण नीलम बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुख्य शिक्षा कार्यालय धीरज कुमार पाठक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन धीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

One Comment

  1. youu aree truuly a goold webmaster. Thee webb siute loading velocity iss amazing.
    It seems tthat yoou are doing any uniue
    trick. In addition, Thee contents are masterpiece.
    you have performed a magnificent activiy inn this
    subject!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button