स्कूलों में कक्षाएं शुरु करने को लेकर विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे एडीएम व सीईओ
देहरादून। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में आगामी 02 नवम्बर से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के पठन पाठन की प्रक्रिया हेतु जनपद में विद्यालयों को खोला जाना है। जनपद में विद्यालयों को खोले जाने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया कि जनपद में कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत स्कूलों की व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय आवासीय है ऐसे विद्यालयों के स्कूल प्रबन्धन द्वारा स्कूल खोले जाने से पूर्व जिला प्रशासन को लिखित आवेदन करना होगा, जिसका भौतिक निरीक्षण मौका मुआयना शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ किया जाएगा तथा यह देखा जाएगा कि विद्यालय के पठन-पाठन हेतु कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सारे इन्तजामात सही है या नही। उन्होंने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर विद्यालय का निरीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था हेतु उन्हे तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होंने सभी आवासीय विद्यालयों के प्रबन्धकों को स्कूल खोले जाने हेतु लिखित आवेदन पत्र यथाशीघ्र जिला प्रशासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि समयबद्धता के साथ विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य संचालित हो सके।