एसीबी की टीम ने एक महिला एसआई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
जयपुर। जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने में तैनात एक महिला थानेदार (एसआई) को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा की अगुवाई में राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक महिला एसआई बबीता को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जा रहा है कि बबीता ने दिल्ली की एक फर्म को बिटकॉइन मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगी 45 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। कंपनी के अधिकारियों ने पहले तो बबीता से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर कंपनी के अधिकारी रिश्वत की रकम देने को तैयार हो गए। एसीबी के अधिकारियों को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिल गई थी। कंपनी के अधिकारी इस रकम की पहली किस्त पांच लाख रुपये देने के लिए मंगलवार को पुलिस थाने के पास ही बने एक रेस्टारेंट में पहुंचे। यह रकम जैसे ही बबीता ने अपने हाथ में ली। एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई और उसे पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों ने कंपनी के बारे में फिलहाल जानकारी देने से इंकार कर दिया।