आमिर ने एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने पर विनेश को दी बधाई
मुंबई। हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस कमाई करने वाली फिल्म दंगल के ‘हानिकारक बापू’ यानि आमिर खान ने जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत को कुश्ती का स्वर्ण पदक दिलाने वाली विनेश फोगाट को बधाई दी है । आमिर ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा है – ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’. एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने पर विनेश को बधाई । हम सबको तुम पर नाज़ है’ । लव, आमिर एंड दंगल टीम । बता दें कि विनेश फोगाट, महावीर सिंह फोगाट के छोटे भाई राजपाल की बेटी और रेसलर गीता और बबीता फोगाट की कज़िन सिस्टर हैं । फिल्म दंगल में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट का रोल निभाया था । फिल्म में फातिमा सना शेख़ (बचपन का रोल ज़ायरा वसीम) ने गीता फोगाट और सान्या मल्होत्रा ( बचपन का रोल सुहानी भटनागर) बबीता फोगाट का रोल निभाया था ।सोमवार को भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन विनेश ने 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल की । विनेश ने जापानी महिला पहलवान यूकी आइरी को फाइनल मुकाबले में 6-2 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। एशियन गेम्स के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने महिला रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। एशियन गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलवाने के बाद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विनेश को बधाई दी। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पैर में दर्द की समस्या के बावजूद विनेश ने अपनी क्षमता को बनाए रखते हुए उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई. को सेमीफाइनल में टेक्निकल सुपिरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से करारी शिकस्त दी।