News UpdateUttarakhand

परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बीती रात पुत्री की मौत हो गयी। जबकि पिता का दून के एक निजि अस्पताल मंे उपचार किया जा रहा है। मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास निवासी तिलकराज अपनी 20 वर्षीय बेटी आकांक्षा के साथ उसे परीक्षा दिलवाने के लिए रुड़की आए थे। बताया जा रहा है कि शाम के समय वह अपनी स्कूटी से देहरादून लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के पास पहुंचे, तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों घायलों को नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद दोनों को वहां से देहरादून के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। देहरादून के अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात आकांक्षा की मौत हो गई। उसके पिता तिलकराज की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button