News UpdateUttarakhand

सड़क हादसे में युवक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

नैनीताल। जिले के रामनगर में गर्जिया मार्ग पर रिंगौड़ा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां अभी दोनों घायल युवकों का उपचार चल रहा है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बाइक हादसे में कार्तिक उपाध्याय नाम के एक युवक की मौत हुई है। कार्तिक अपने दोस्तों सुहैल और एक अन्य युवक के साथ बाइक से रामनगर आया था। दूसरी ओर से आ रही बाइक पर चंपावत जिले के रहने वाले रमेश बिष्ट सवार थे, जो ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत है। जहां रिंगौड़ा के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार्तिक उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अन्य दो युवक सुहैल और रमेश बिष्ट का उपचार किया जा रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस को एक पक्ष से तहरीर मिल गई है और अब मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में शामिल बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button