प्राईवेट स्कूलों द्वारा की जा रही लूटमार को रोकने को, हम सब को मिलकर आगे आना होगाः-सेमवाल
देहरादून। आज हमारी मुलाकात यू0के0डी0 के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल से हुई, जैसा कि सभी जानते हैं कि सेमवालजी समय समय पर जनमुद्दों को उठाते रहते हैं और प्रदेश की जनता की आवाज बनते रहते हैं। इन्ही जनमुद्दों की कड़ी में अभी हाल ही में शिवप्रसाद सेमवाल जी ने प्रदेश में प्राईवेट स्कूलों द्वारा की जा रही लूटमार के खिलाफ महानिदेशक शिक्षा को एक ज्ञापन भी दिया और उनसे प्राईवेट स्कूलों द्वारा की जा रही लूटमार जैसे पहले से ही स्कूल में पढ रहे छात्र छात्राओं का रिएडमिशन या रि रजिस्ट्रेशन, एन0सी0ई0आर0टी0 किताबों के अलावा अलग से मंहगी किताबें खरीदने के लिये अभिभावकों को बाध्य करना,प्राईवेट कंपनियों के कोर्स जैसे बाईजूस या कोडिंग सीखने के लिये छात्रों को बाध्य करना, और अन्य कई तरहों से अभिभावकों से धन वसूली करना, को रोकने के लिये एक मांगपत्र भी दिया। लेकिन देखने में आ रहा है कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा खुलेआम लूटमार की जा रही है लेकिन इतना सब हाने के बावजूद भी प्रशासन अभी तक मौन बना हुआ है, इन्हीं कुछ सवालों के साथ आज हमारे संवाददाता ने सेमवालजी से मुलाकात की और उनसे जानने की कोशिश की, कि क्या जो मांगपत्र उन्होंने शिक्षा महादिनेशक को दिया था उस पर कोई कार्यवाही हुई, क्या प्राईवेट स्कूलों ने अपने यहां हो रही लूटमार को बंद किया, अगर नहीं तो ऐसे में यू0के0डी0 का अगला कदम क्या होगा। इन सब सवालों का सेमवालजी ने क्या जवाब दिया, जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-