विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पखवारा के अंतर्गत ज्योति बाबा का आवाहन, मिलावटी खाद्य पदार्थ मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ने का बना बड़ा कारण
कानपुर। दुनिया में सबसे अधिक हार्ट अटैक का प्रमुख कारण मानसिक तनाव होता है यह आपका स्वभाव चिड़चिड़ा कर आपकी खुशी और मुस्कान को भी चुरा लेता है इससे बचने के लिए जल ,वायु और भू प्रदूषण मुक्त वातावरण के साथ नशा,मिलावटी भोजन,जंक फूड से दूरी बनाए, उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया व मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित ई- संगोष्ठी शीर्षक मिलावटी खाद्य पदार्थ और हमारा मानसिक स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि भारत में प्रति तीन लाख लोगों पर केवल एक मनोचिकित्सक है भागदौड़ भरी वर्तमान जीवन शैली में हर किसी के जीवन में स्थाई रूप से अपने पैर पसार चुका तनाव व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ कर अत्याधिक सिर दर्द माइग्रेन उच्च निम्न रक्तचाप और हृदय रोग से जुड़ी समस्याओं का शिकार बना रहा है तो आओ आप और हम मिलकर संकल्प लें किसी भी समस्या में अत्यधिक तनाव नहीं लेंगे और तनाव का हल नशे में नहीं खोजेगे,क्योंकि नशा इलाज ना होकर संपूर्ण बर्बादी का कारण बन जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन सुरक्षा परिषद गंगाराम अंबेडकर,वरिष्ठ समाजसेवी दीपांशु पांडे,रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य कमरुद्दीन उर्फ जुगनू ने संयुक्त रूप से कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति वाले लोगों के सामाजिक बहिष्कार और अक्षमता का कारण बन सकता है जिससे भेदभाव एवं मानवाधिकारों का उल्लंघन हो सकता है जिससे स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचाने में समस्याएं, रोजगार हासिल करने में चुनौतियां तथा स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं की संभावना बढ़ जाती है और इसके चलते जल्दी मृत्यु भी हो सकती है। प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, मानवाधिकारवादी गीता पाल व सोशल ऑडिट टीम की प्रीति सोनी ने कहा की मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की समझ में सुधार के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में छात्रों के लिए सत्र आयोजित होने चाहिए। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी का बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नशा मुक्त संकल्प कराया। ई-संगोष्ठी का संचालन जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज व धन्यवाद मिडास परिवार के मुखिया उपेंद्र मिश्रा ने दिया। अन्य प्रमुख जिला प्रभारी आगरा भोला जैन,जिला अध्यक्ष झांसी चंद्र पेंटर, जिला प्रभारी फतेहपुर अंशु सिंह सेंगर,पंकज राजपूत इत्यादि थे।