राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की ससुरालियों की प्रताड़ना से पीड़ित प्रीति से मुलाकात
ऋषिकेश। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ससुराल के प्रताड़ना से पीड़ित प्रीति से मुलाकात की। उन्होंने डीआईजी पी रेणुका को मामले में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को देहरादून में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने टिहरी-रिंडोल गांव की प्रीति से मुलाकात की। प्रीति के पिता चिरंजीलाल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 साल पहले विकासनगर जीवनगढ़ में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष प्रीति को परेशान करने लगे। उस समय जैसे-तैसे ससुराल और मायके पक्ष के लोगों के बीच आपस में बैठकर सहमति बनी और महिला प्रीति ससुराल में ही रहने लगी। अभी कुछ दिन पूर्व प्रीति की मां सरस्वती देवी ने प्रीति को फोन किया, लेकिन प्रीति का फोन काफी दिन से नहीं लगा और न बात हो पा रही थी। इस पर प्रीति की मां को कुछ शक हुआ और वह अचानक विकासनगर जीवनगढ़ में पहुंची। यहां मामला सामने आया कि ससुराल वालों ने प्रीति को 15 दिनों से बंधक बना रखा है और उसे काफी मारा पिटा गया है। कुसुम कंडवाल ने डीआईजी पी रेणुका को फोन कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि ऐसे मामले के आरोपियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। राज्य महिला आयोग ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगा।