PoliticsUttarakhand

भाजपा के ‘‘मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति’’ विपिन कुमार साहित लगभग 200 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता की ग्रहण

देहरादून। झबरेडा विधायक विरेन्द्र जाती जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा के ‘‘मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति’’ विपिन कुमार साहित लगभग 200 लोगों ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 करन माहरा एवं नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीमती सोनिया गांधी एवं  राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा हर प्रदेश में समाज को बाटने का काम कर रही है उन्होनें कहा कि विभिन्न दलों से आये साथियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होने कहा कि भाजपा के नाकारापन के कारण आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या से साफ जाहिर होता है कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले छः साल में राज्य का विकास ठप्प हो गया है तथा पूरे देश में भ्रष्टाचार एवं मंहगाई अपने चरम पर है। जीरों टोलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धन्धा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिस्तेदारों को बैगडोर से नौकरियॉं देने का काम किया। उन्होनें बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में रियाजुल, तौकीर पनियाली, नौशाद, दिलशाद, हरजौली झोझा, इंसम सिंह प्रधान पनियाली, सलमान अली युवा नेता, कदीर,, मुमताज, कामील, राव नदीम, सदाकत, यासीन, पप्पू, वकील मास्टर, विपिन कुमार पालिवाल, सुनील कुमार, शुभम कुमार, बाबूराम, मुकेश कुमार, सोनु कुमार, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, आशीष, ओमवीर, सचिन कुमार, आशु कुमार, आकाशदीप, सदाकत हुसैन, तोकीर अहमद, मौ0 नौशाद, इसम सिंह, दिलशाद आदि शामिल थे।
इस अवसर पर विधायक हाजी फुरकान, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, सलाहकार  अमरजीत सिंह महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर गोगी, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button