खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए
हरिद्वार। खेल दिवस के अवसर पर रोशनाबाद स्टेडियम में जिला स्तरीय ओपन महिला-पुरुष हॉकी और फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलेगा इंडिया और आगे बढ़ेगा इंडिया के तहत खेलों का बजट 5 गुना बढ़ा दिया गया है। जिससे आज भारत दुनिया में खेलों में आगे लगातार आगे बढ़ रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें भारत सरकार का विशेष योगदान है। क्रीड़ा भारती उत्तराखंड के संगठन मंत्री सोहन सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार खेलों को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम प्रतिभा निखारने का काम कर रही है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में निर्णायक विजय पाल, पीएस कंडारी, सुमित चैहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार, पीएस कंडारी, शिखा बिष्ट, रविन्द्र कुमार यादव आदि शामिल रहे