राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू होः साक्षी महाराज
हरिद्वार। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने केंद्र सरकार से राजस्थान सरकार को भंग करने की मांग की है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हाल के समय में राजस्थान में घटी घटनाएं चिंताजनक हैं। हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में दर्जी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। कानून व्यवस्था कायम रखने में राजस्थान सरकार नाकाम रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार को राजस्थान सरकार को भंग कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। काली फिल्म के पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना एक चलन सा बन गया है। फिल्मकार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। कांवड़ मेले के संबंध में उन्होंने कहा कि हरिद्वार बड़ा धार्मिक स्थल है। कोविड के कारण दो वर्ष बाद हो रहे कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए वे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह ने कहा कि सनातन धर्म, ति के संरक्षण-संवर्द्धन में अखाड़ों का हमेशा अहम योगदान रहा है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व निर्मल अखाड़े की धार्मिक संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से नित नए प्रपंच रच रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सांसद साक्षी महाराज के निर्मल अखाड़ा पहुंचने पर कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, महंत अमनदीप सिंह, महंत प्यारा सिंह, महंत दर्शन सिंह, महंत जरनैल सिंह, महंत सहजदीप सिंह, महंत बिरेन्द्र सिंह, महंत खेमसिंह, संत गुरप्रीत सिंह ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।