News UpdateUttarakhand
सचिव स्वास्थ्य से वार्ता के बाद आशाओं ने अपना धरना कैबिनेट बैठक तक स्थगित किया
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक कार्यालय दिवस में किये गये कार्यों की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में “अन्नोत्सव” मनाये जाने की तैयारियों हेतु नगर निगम क्षेत्र के पूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा उत्तराखण्ड आशा कार्यकर्तियों (सम्बद्ध सीटू) द्वारा अपनी मांगों को लेकर सचिवालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किए जाने के प्रयास की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आशा कार्यकर्तियों को लॉर्ड वेंकटेश्वर के समीप रोकते हुए वार्ता की गयी तथा नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा आशा कार्यकर्तियों की सचिव स्वास्थ्य से वार्ता कराई गई जिस पर आशा कार्यकर्तियों द्वारा अपना प्रस्तावित धरना कैबिनेट की बैठक होने तक स्थगित कर दिया गया।