टूटी सड़कों के तत्काल निर्माण की मांग को लेकर नवीन जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्य अभियंता को दिया ज्ञापन
देहरादून। आज कैंट विधानसभा की टूटी सड़कों के तत्काल निर्माण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग यमुना कॉलोनी देहरादून से मिला इस अवसर पर बोलते हुए जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा में सड़कों का बुरा हाल हो रखा है जगह-जगह की सड़कें टूटी पड़ी हैं जैसे राजेंद्र नगर जीएमएस रोड कावली रोड गोविंदगढ़ कौलागढ़ बसंत बिहार इंजीनियर एनक्लेव आदि क्षेत्रों में बुरा हाल हो रखा है आए दिन इन टूटी सड़कों में जलभराव होता है और कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है टूटी सड़कों के कारण जनता तुम्हारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोक निर्माण विभाग इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है क्षेत्रीय विधायक की नकारात्मकता के कारण क्षेत्र का बुरा हाल हो रखा है जी जोशी ने कहा कि अगर यही स्थिति रही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों के निर्माण के लिए धरना देने को विवश होंगे उन्होंने मुख्य अभियंता से तत्काल टूटी सड़कों के निर्माण की मांग करी और कहां कि अगर 15 दिन में इनको ठीक नहीं किया जाता तो कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देंगे l पूर्व
राज्यमंत्री व पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि इतना बुरा हाल सड़कों का आज तक कभी नहीं देखा गया जितना कि भाजपा के राज में देखने को मिला है क्षेत्र की हालत बद से बदतर हो गई है परंतु क्षेत्रीय सांसद और विधायक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, अगर टूटी सड़कों की वजह से कोई भी दुर्घटना घटती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और संबंधित विभाग को लेनी चाहिए l राजधानी में सड़कों का यह हाल है तो प्रदेश में क्या स्थिति हो गई इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हुई है जनता के भारी बहुमत का इन्होंने मजाक उड़ाया है l
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पार्षद इलियास अंसारी , पूर्व पार्षद मोहन जोशी मोहन सिंह रावत ,ट्विंकल अरोरा नेमचंद सूर्यवंशी पूर्व प्रदेश सचिव ,जतिन ओबरॉय, विक्की नायक, अनुराग चकोतरा, के सी त्रिपाठी, रेहान ,वसीम अहमद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l
ज्ञापन मुख्य अभियंता ओम प्रकाश, यमुना कॉलोनी मैं दिया गया।