PoliticsUttarakhand
जब से भाजपा आई है तब से अपने साथ महंगाई लाई है:-मनीष कुमार
देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद कांग्रेस के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा आई है तब से अपने साथ महंगाई लाई है, भाजपा के राज में कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसके दाम दुगने _तिगने नहीं हो गए हैं ,अब रसोई गैस पर फिर इन्होंने मूल्य वृद्धि करी जिसका खामियाजा देश की जनता को उठाना पड़ रहा है, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 जनवरी के बाद ₹140 की वृद्धि हुई है और कमर्शियल सिलेंडर में भी ₹84 की वृद्धि हुई है, एक तो कोरोना महामारी ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार ने महंगाई में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, खाद्य वस्तुएं जिनमें रिफाइंड ऑयल, सरसों का तेल, दाले ,आटा ,चावल इन सब के दाम जहां आसमान छू रहे हैं वहीं अब इन्होंने रसोई गैस में मूल्य वृद्धि करके जनता पर दोहरी मार मारी है ,जब भाजपा विपक्ष में थी तो मात्र 5 _10 रुपये बढ़ने पर हो हंगामा काटती थी परंतु अब इतनी महंगाई होने पर भी चुप बैठी है ,देश की जनता को पता नहीं था कि वह भाजपा को वोट देकर अपने लिए गड्ढा खोद रहे हैं, इतनी महंगाई में गरीब व्यक्ति अपना पेट पालने में विफल हो रहा है, परंतु सरकारों को इस से कोई लेना देना नहीं है रोजगार खत्म हो गए हैं व्यापार ठप हो गया है लोग कर्जा ले ले कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, परंतु सरकार के पास इन के उद्धार के लिए कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है सरकार के महंगाई कम करने के सारे दावे खोखले हैं धरातल पर कुछ नहीं है चारों तरफ महंगाई ने आग लगा रखी है, और जनता को महंगाई झेलने के लिए इनके हाल पर सरकार ने छोड़ दिया है।
कांग्रेस पार्टी भाजपा द्वारा लाई गई महंगाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है और देश की जनता से आह्वान करती है कि वह आने वाले समय में इनको सरकार से हटाकर सबक सिखाएं।