देहरादून जिले में 105633 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हुए
देहरादून। तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मटियावाला, मेहरावना, त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम ट्यूटाड, ग्राम चैसाल, ग्राम रायगी, ग्राम रोडिया, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0-10 कैलाशकुंज गली न0-07 भानियावाला एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड न0-10 ग्राम मेदनीपुर बद्रीपुर (मजरा झाड़ोवाला) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 94 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110003 हो गयी है, जिनमें कुल 105633 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 392 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 3943 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 36 एवं एसडीआरएफ द्वारा 18 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 33 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 67047 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 06 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 71 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 1.51 लाख तथा अब तक कुल 23.23 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।