Uttarakhand
कालाबाजारी करते हुए सर्जिकल स्टोर का मालिक मय आक्सीजन फ्लोमीटर के साथ गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज दिनांक 08.05.2021 को नारायण बिहार से रामा सर्जिकल के मालिक को आक्सी-फ्लोमीटर को अधिक मूल्य 10000 रूपये में बेचकर कालाबाजारी करते हुए मय आक्सी फ्लोमीटर के नारायण बिहार पटेलनगर से समय 15:20 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में धारा 420, 269, 270 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही कल दिनांक 09.05.2021 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्त:-*
आकाश सरना पुत्र स्व0 राम सरना नि0 10 गुरू रोड़ पटेलनगर, हाल मालिक रामा सर्जिकल स्टोर, ग्रोवर काम्पलैक्स, सहारनपुर रोड़ देहरादून। उम्र- 40 वर्ष।
*बरामदगीः-*
1. 01 आक्सीजन फ्लोमीटर
2. 01 स्कूटी संख्या UK-07-BT-5039
*पर्यवेक्षण अधिकारीः-*
1. श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून।
2. अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, देहरादून।
*एस0ओ0जी0 टीमः-*
1. ऐश्वर्य पालए प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून।
2. एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून
3. का0 61 ललित एसओजी देहरादून
4. का0 1396 अमित एसओजी देहरादून
5. का0 21 देवेन्द्र कुमार, एसओजी देहरादून
*कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीमः-*
1. प्रदीप कुमार राणा, थानाध्यक्ष पटेलनगर।
2. का0 सोमपाल, थाना पटेलनगर।
3. का0 विनीत, थाना पटेलनगर।