केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजना को अप्रैल से लागू करें:-मनीष नागपाल
देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष कुमार नागपाल ने प्रेस को जारी एक बयान में आज कहा कि केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि वह गरीब कल्याण योजना को अप्रैल से लागू करें व इसके तहत 5 किलो दाल 5 किलो रिफाइंड 5 किलो चीनी प्रत्येक माह के हिसाब से दे जब तक कोरोना महामारी है केवल गेहूं चावल से बात नहीं बनेगी । जब बड़े-बड़े पूंजी पतियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ हो सकता है तो इस महामारी में राशन क्यों नहीं दिया जा सकता , अगर गरीब की इतनी चिंता है इस सरकार को तो यह सारा राशन उपलब्ध करवाएं। दूसरा राज्य में जो कोरोना कीट पर भाजपा की अंदरूनी राजनीति चल रही है वह बेहद ही शर्मनाक है अगर पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगी किट भी बट जाती तो क्या फर्क पड़ने वाला था इस कोरोना महामारी में तो कम से कम यह सब राजनीति नहीं होनी चाहिए कोरोना किट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरण ना करना अपने आप में प्रश्नचिन्ह लगाता है जहां महामारी चरम पर है ऐसे में मरीजों को किट उपलब्ध ना करवाना निंदनीय है । भाजपा अपनी अंदरूनी राजनीति कोरोना पर ना करे, इससे जनता को नुकसान उठाना पड़ा है और कोरोना के मरीज इलाज करवाने के लिए जगह-जगह धक्के खा रहे हैं अगर सरकार ने पूर्व में तैयारी करी होती तो यह स्थिति ना होती सरकार की स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही जगजाहिर है इससे इनकी जितनी भी निंदा करी जाए कम है।